उपराज्यपाल ने विजयादशमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी
- Admin Admin
- Oct 11, 2024

जम्मू 11 अक्टूबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को मनाए जाने वाले विजयादशमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
उपराज्यपाल ने अपने संदेश में कहा विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और लोगों के भीतर धार्मिकता को बढ़ावा देता है। यह त्योहार लोगों को पवित्र और सदाचारी जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर आइए हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की शिक्षाओं और आदर्शों को आत्मसात करें और न्यायपूर्ण समाज के लिए खुद को फिर से समर्पित करें। विजयादशमी का यह पावन पर्व सभी के लिए सुख, समृद्धि और कल्याण लेकर आए।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी