उपराज्यपाल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का किया पुनर्गठन

श्रीनगर 19 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन किया है और विभिन्न क्षेत्रों से नौ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को तीन साल के लिए सदस्य के रूप में मनोनीत किया है।

बोर्ड के पुनर्गठन को मंजूरी देने वाली अधिसूचना उपराज्यपाल द्वारा जारी की गई जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

नौ सदस्यों में श्रीमती सुधा मूर्ति, महामंडलेश्वर श्री स्वामी विष्वेश्वरानंद गिरिजी महाराज, डॉ. अशोक भान आईपीएस (सेवानिवृत्त), श्री बालेश्वर राय आईएएस (सेवानिवृत्त), श्रीमती गुंजन राणा, डॉ. के.के. तलवार, श्री कुलभूषण आहूजा, श्री ललित भसीन और श्री सुरेश कुमार शर्मा शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर