उपराज्यपाल ने जीएमसी जम्मू का दौरा किया, स्वर्गीय राजिंदर सिंह के परिजनों का हालचाल जाना
- Admin Admin
- Aug 04, 2025
जम्मू 04 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वर्गीय राजिंदर सिंह के परिजनों का हालचाल जानने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज, जम्मू का दौरा किया।
1 अगस्त को राजिंदर सिंह जेकेएएस 2011, एसडीएम रामनगर जिला उधमपुर और उनके पुत्र की धरमाडी जिला रियासी में भूस्खलन के कारण मृत्यु हो गई और परिवार के कई अन्य सदस्य घायल हो गए।
वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम ने उपराज्यपाल को स्वर्गीय राजिंदर सिंह की पत्नी और बेटी तथा अन्य घायलों की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



