खंड स्तर पर दी जाएगी जन्म-मृत्यु पंजीकरण की नई प्रक्रिया की ट्रेनिंग

हमीरपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जन्म और मृत्यु के त्वरित पंजीकरण की नई प्रक्रिया सीआरएस के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला हमीरपुर में खंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंजीयक (जन्म एवं मृत्यु) डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि 20 फरवरी को बीडीओ कार्यालय सुजानपुर, 21 फरवरी को बीडीओ कार्यालय हमीरपुर, 22 फरवरी को बीडीओ कार्यालय भोरंज, 24 फरवरी को बीडीओ कार्यालय नादौन और 25 फरवरी को बीडीओ कार्यालय बिझड़ी में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि 21 फरवरी को बीडीओ कार्यालय हमीरपुर में आयोजित होने वाले शिविर के सुबह के सत्र में विकास खंड टौणी देवी के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जबकि, दोपहर बाद के सत्र में विकास खंड हमीरपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला के सभी बीडीओ, बीएमओ, शहरी निकायों के सचिवों, पंचायत सचिवों, सीआरएस से संबंधित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, मेडिकल कालेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों से इन प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने या संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर