उदयसागर हत्या मामले की कड़ियां खुलीं, दोस्त ही निकले आरोपित

उदयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के उदयसागर पाल इलाके में 19 अप्रैल की सुबह मिली लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। सामने आया है कि मृतक की हत्या के आरोपित मृतक के मित्र ही हैं। मृतक ने दो आरोपिताें को 5-5 लाख रुपये उधार दिए थे और ब्याज के लिए उगाही करता था। इससे परेशान होकर आरोपिताें ने मृतक को बुलाकर हत्या कर दी।

गौरतलब है कि मृतक शंकरलाल डांगी निवासी भल्लों का छोटा गुड़ा थाना कुराबड़ की हत्या के मामले में प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल से मिली लोहे की हथौड़ी, बीयर की खाली कैन, लाल मिर्च पाउडर जैसे सबूतों के आधार पर गहन जांच शुरू हुई। पुलिस ने करीब 50 हार्डवेयर और 100 किराना दुकानों से पूछताछ की तथा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल खंगालने पर दो संदिग्ध मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी पुत्र हमेरलाल (34) और मदनलाल डांगी पुत्र शंकरलाल (27) दोनों निवासी भल्लों का छोटा गुड़ा कुराबड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में सामने आया कि मृतक ने दोनों को 5-5 लाख रुपये उधार दिए थे जिसे वह वापस मांग रहा था और ब्याज की उगाही कर रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने शंकरलाल की हत्या की योजना बनाई। 18 अप्रैल को उन्होंने पहले पार्टी का बहाना कर शंकरलाल को उदयसागर पाल बुलाया और फिर योजना के अनुसार वाइंडिंग वायर से गला घोंटकर और हथौड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर