लायंस क्लब ऑफ रांची ने पहाड़ी मंदिर में कांवरियों को बांटी लॉकेट प्रसाद

रांची, 23 जुलाई (हि.स.)।

लायंस क्लब ऑफ रांची की ओर से बुधवार को पहाड़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने कांवरिया भक्तों के लिए नींबू शरबत एवं चना प्रसाद का वितरित किया ।

इसके साथ ही श्रद्धालुओं के बीच स्मृति चिन्ह के रूप मे उपहार स्वरूप भोले बाबा का एक लाकेट भी दिया गया। कार्यक्रम के चेयरपर्सन रविन्द्र कुमार

बर्णवाल ने अन्य सदस्यों के सहयोग से काफ़ी सफल आयोजन किया। आयोजन में वी पी जायसवाल, राजेश मोर, मंजुला जायसवाल, रजनी मोर, लायन सुनीता चौधरी, लायन सुबोध कुमार वर्मा, लायन बीना अग्रवाल ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग किया। धीरज ग्रोवर की भूमिका भी सराहनीय रही। कार्यक्रम में क्लब के सचिव अनिल कुमार गोयल ने सभी सहयोगियों तथा सदस्यों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर