केवी हीरानगर के छात्रों को परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण दिखाया गया
- Neha Gupta
- Feb 10, 2025
कठुआ 10 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में दिखाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने भाग लिया और परीक्षाओं के तनाव को कम करने के महत्वपूर्ण गुर सीखे।
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन इसे तनावमुक्त होकर देना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से घबराने की बजाय उसे सीखने का अवसर मानना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए कई उपयोगी टिप्स दिए और उन्हें आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर छात्र में कुछ न कुछ विशेषता होती है और उसे पहचान कर उसे निखारना चाहिए। केंद्रीय विद्यालय हीरानगर की प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं जोकि उन्हें परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद करते हैं।
---------------