स्वरोजगार के लिए 39 अभ्यर्थियों को दस करोड़ से अधिक का ऋण 

गोपेश्वर, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी चमोली नन्दन कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की ओर से संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली और होम स्टे योजना में आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। जिसमें समिति की ओर से वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार, दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास के अर्न्तगत 39 आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन करते हुए स्वरोजगार के लिए 10 करोड़ 88 लाख धनराशि के ऋण आवंटन की स्वीकृति दी गई।

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत समिति की ओर से वाहन मद में सात आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें एक करोड़ 78 लाख तथा गैर वाहन मद छह आवेदन स्वीकृत किए जिसमें चार करोड 26 लाख, होम स्टे में 16 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें चार करोड़ 56 लाख तथा ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेन्टर में 10 आवेदन स्वीकृत किए गए जिसमें 27 लाख सहित कुल 10 करोड़ 88 लाख की ऋण स्वीकृति दी गयी।। चयनित बेरोजगारों को बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा करते हुए जल्द से जल्द ऋण दिया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना में वाहन मद में 25 प्रतिशत और गैर वाहन मद में 40 लाख तक 33 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर