-परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप,जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण,27 सितंबर (हि.स.)। रक्सौल जंक्शन के रेलवे क्षेत्र में शनिवार को एक लोको पायलट की मौत ने सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार चकिया निवासी लोको पायलट प्रमोद चौधरी (ड्यूटी पर तैनात 55585 रक्सौल-नरकटियागंज ट्रेन के चालक) का शव रेलवे रनिंग रूम में संदिग्ध परिस्थिति में मिला।
परिजनों का आरोप है कि कमरे में लगी खराब एसी से पानी टपक रहा था, जिससे रात में फर्श भीग गया था। देर रात शौच के लिए उठने पर प्रमोद चौधरी फिसलकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने इस संबंध में रक्सौल थाने में आवेदन दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर यूडी केस बनाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआई विकास पासवान के नेतृत्व में एसआईटी जांच टीम गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं, रेलवे प्रशासन ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।
इधर परिजनों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही ने एक होनहार लोको पायलट की जान ले ली, जबकि पुलिस का कहना है कि वास्तविक मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा। इस घटना से रेलवे कर्मियों में भी आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



