देशरत्न राजेंद्र बाबू के दामाद की याद में हुआ रफीपुर महोत्सव

सीवान, 02 फ़रवरी (हि.स.)। जिले में हसनपुरा प्रखंड के रफीपुर गांव में देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के दामाद नर्वदा बाबू के मकान परिसर में रविवार को रफीपुर महोत्सव का आयोजन हुआ। इंडिया पॉजीटिव के सचिव सह भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से यहां गरीब और असहाय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

बड़ी संख्या में लोगों आंखों का इलाज और चश्मा दिया गया

स्वास्थ्य शिविर में पटना के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत सिन्हा और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार द्वारा हजारों जरुरतमंद मरीजों का स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच किया गया। साथ ही दवा और चश्मा भी दिया गया। वहीं हृदय रोग के मरीजों को परामर्श के साथ ईसीजी मशीन द्वारा भी टेस्टिंग की गई। इसके अलावे निःशुल्क ब्लड शुगर, थायरॉड व कोलेस्ट्रॉल की जांच हुई।

महोत्सव में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोक गायक आर्यन बाबू, गायक देवराज मुन्ना एवं कवि कुंदन सिंह क्रांति ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस आयोजन में इंडिया पॉजिटिव के मेंबर बनारसी माली, सुदामा यादव, युवा सरपंच तौहीद जैया, हरिशंकर प्रसाद, नागमणि यादव, टोहित पदिय, नीरज पांडेय, नीतीश यादव, दिलीप कुमार, धर्मनाथ सिंह, प्रदीप यादव, विद्यानंद, पप्पू यादव, ई. विनोद सर, सुमित सर, सुमित पटेल, हेदर अली, मुकेश पटेल व योगेन्द्र यादव थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीनबंधु सिंह

   

सम्बंधित खबर