सेना के पराक्रम पर लोहरदगा मे हर तरफ उत्साह का माहौल, मिठाइयां बांटी गई
- Admin Admin
- May 07, 2025

लोहरदगा, 7 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के आतंकी संगठन के अड्डे को तबाह करने के बाद भारत के लोगों में सेना के शौर्य को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है। जैसे ही लोहरदगा वासियों को भारतीय सेना की कार्रवाई की जानकारी मिली कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है लोगों में खुशी का ठिकाना ना रहा। लोग यह कहते दिखे की पाकिस्तान का नापाक इरादे को भारत ने ध्वस्त कर दिया। पहलगाम की घटना से जो हिंदुस्तानियों में आक्रोश था उसे केंद्र की मोदी सरकार ने घटना के 14 वे दिन बाद बदला ले लिया।
लोग भारत की इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए खुशियां मना रहे हैं। लोगों में भारतीय सेना के प्रति उत्साह और विश्वास देखा जा रहा है। लोग जगह जगह मिठाइयां बांट कर खुशियां मना रहे हैं। विभिन्न संगठनों की ओर से भारतीय सेना के शौर्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया। लाल निरंजन सहदेव ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने वाला देश है। इस देश को नेस्तानाबूद कर देना चाहिए। भारत जैसे शांतिप्रिय देश में पाकिस्तान बीच-बीच में आतंक फैला कर देश को अशांत करने का काम करता है। 22 मार्च को आतंकवादी संगठन की ओर से कायराना हमला किया गया था। इसमें पर्यटकों से धर्म पूछ कर उनके परिवार के सामने गोली मार दी गयी थी। इस कृत्य से पूरा देश आक्रोश में था। बदले की कार्रवाई पाकिस्तान के कई आतंकी मारे गए । इससे देश वासियों को सुकून मिला है ।
भाजपा नेता सचिन कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को अपने किए की सजा मिली है। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पाकिस्तान सात जन्मों तक भारत से टकराने की हिमाकत ना करें। उन्होंने बदले की इस भावना को पहलगाम के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर