जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। पंजाबी समाज सोमवार को अपने प्रमुख पर्व लोहड़ी को पूरे उल्लास और उत्साह के साथ मनाएगा। इस अवसर पर समाज के लोग लोहड़ी प्रज्वलित कर अग्निदेवता की पूजा करेंगे। अग्नि की सात बार परिक्रमा करते हुए तिल, गुड़, चावल और भुने हुए मक्के की आहुति अर्पित कर परिवारजनों की कुशलता और मंगलकामना की जाएगी।
इस पर्व का मुख्य आयोजन राजा पार्क चौराहे पर राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा की ओर से होगा। यहां हजारों की संख्या में पंजाबी समाज के लोग एकत्रित होंगे। पूजा-अर्चना के बाद भंगड़ा और गिद्दा नृत्य की धूम रहेगी। लोग एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई देंगे और इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर के आदर्शनगर, जवाहरनगर, सेठी कॉलोनी, गुरुनानकपुरा और वैशालीनगर में भी लोहड़ी पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। नववधुओं और हाल ही में मातृत्व का सुख प्राप्त करने वाली महिलाओं में इस पर्व को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। परिवार की बुजुर्ग महिलाएं बहुओं से पूजा-अर्चना करवाएंगी।
लोहड़ी पर नई फसलों की पूजा का विशेष महत्व है। अग्नि जलाकर उसमें मूंगफली, रेवड़ी, गजक और पॉपकॉर्न अर्पित किए जाएंगे। परिवार के सदस्य अग्नि की परिक्रमा करेंगे और देवताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करेंगे।
मान्यता है कि लोहड़ी के माध्यम से नई फसल का भोग सभी देवताओं तक पहुंचाया जाता है। अग्निदेव और सूर्य को फसल समर्पित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। साथ ही, भविष्य में भी अच्छी फसल, सुख और समृद्धि की कामना की जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश