न्याय के देवता एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं भगवान शनि देव: डॉ सुशील सिन्हा

दुनिया में सिर्फ सनातन ही धर्म और शेष पंथ: पूज्य राम रतन दास जी महाराज

प्रयागराज,01 मार्च(हि.स.)। शनिदेव न्याय के देवता एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। भगवान सूर्य एवं छाया जी के पुत्र भगवान शनि देव न्याय के देवता हैं एवं धर्म पर चलने की प्रेरणा देते हैं और उन्हें सत्य अत्यधिक प्रिय है। यह बातें शनिवार को प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित विख्यात श्री चित्रगुप्त धाम परिसर में भगवान शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए मुख्य यजमान व के.पी.ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिन्हा ने कही।

उन्होंने कहा कि भगवान शनिदेव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना से त्वरित प्रसन्न होने वाले देवता है। इसलिए इनकी पूजा सभी को करनी चाहिए।

इस मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए पूज्य राम रतन दास जी फलाहारी बाबा ने कहा कि पूरी दुनिया में सनातन ही धर्म है और शेष पंथ हैं इसका ज्वलंत उदाहरण प्रयागराज में संपन्न हुआ महाकुंभ है। उन्होंने आगे कहा कि संपन्न हुए महाकुंभ पर कुदृष्टि रखने वाले और अनर्गल बयानबाजी करने वाले लोगों को राक्षस की संज्ञा से नवाजा। हम सभी सनातन को मानने वाले हैं जिसका पूरे विश्व में डंका बजने वाला है।

इससे पूर्व शनिवार को प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित विख्यात श्री चित्रगुप्त धाम परिसर में शिवानंद सरस्वती के आचार्यत्व में विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूरी भव्यता से भगवान शनि देव की सुंदर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मुख्य यजमान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा एवं धर्म पत्नी डॉ रितु सिन्हा के साथ पूरे मनोयोग से पूजा अर्चना एवं आरती संपन्न हुई । इसके पश्चात पूरे साज सज्जा के साथ डीजे, बैंड बाजा तथा भक्तों द्वारा सुंदर-सुंदर भजन गाते हुए एवं नृत्य करते हुए शोभायात्रा भी संपन्न हुई, सभी शनि भक्तों ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया। शोभायात्रा का शुभारंभ परम पूज्य राम रतन दास जी फलाहारी बाबा ने ध्वज दिखाकर किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अवसर पर महामंत्री वीर कृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष योगेंद्र श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, अपर्णा श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, शुभेंदु श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, रतन खरे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर