मनमोहक स्वर्ण श्रृंगार से सुशोभित हुए भगवान् श्रीलालेश्वर महादेव

बीकानेर, 15 अगस्त (हि.स.)। सनातन संस्कृति में देवपूजन के प्रति दिव्य भावना को अक्षुण्ण बनाऐ रखने हेतु इस वर्ष शिवबाड़ी का मेला गुरुवार, श्रावण शुक्ल दशमी को उत्साह व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः 6ः30 बजे मंदिर अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज के सान्निध्य में मुख्य पुजारी श्यामसुंदर पारीक तथा पं. भैंरू सारस्वत, पं. पंकज शर्मा व प्रन्यास के पदाधिकारियों व भक्तों द्वारा स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर का पूजन-अर्चन के पश्चात् महाआरती की गई।

इस अवसर पर श्रीडूंगरेश्वर महादेव मंदिर तथा श्रीलालेश्वर शिव पंचायतन मंदिर सहित संपूर्ण मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई । अभिषेक एवं पूजा-अर्चना के बाद जन साधारण के दर्शन हेतु मन्दिर में दर्शनार्थी स्वर्ण श्रृंगार से सुशोभित भगवान् श्रीलालेश्वर महादेव के भक्तगण दर्शन करते रहे। सावन के पावन माह में ऐसा अनुमान है कि हजारों भक्तगण मनमोहक स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित क्षेत्राधिष्ठाता श्रीलालेश्वर महादेव के दर्शन करके अपने जीवन को धन्य करके आशुतोष भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जिला प्रशासन, देव स्थान विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग मिलने पर शिवबाड़ी मेला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, इस हेतु प्रन्यास सभी का हार्दिक आभार करते हुए भविष्य इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करता है। मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए दर्शानार्थियों की सुविधा के लिए शीतल जल की व्यवस्था, निशुल्क साइकिल, स्कूटर स्टेण्ड तथा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था की गई।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर