उपराज्यपाल सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है -उपराज्यपाल सिन्हा


श्रीनगर, 30 अक्टूबर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराज्यपाल ने एक संदेश में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मैं लोगों को हार्दिक बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि यह उत्सव एकता और शांति की भावना को और मज़बूत करेगा।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के निर्माता और देशभक्ति एवं अखंडता के प्रतीक थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, सरदार पटेल को श्रद्धांजलि स्वरूप हम उनके आदर्शों पर चलने और एकता, एक समान राष्ट्रीय पहचान और भाईचारे की भावना को बनाए रखने का संकल्प लें।

   

सम्बंधित खबर