कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत

लखनऊ, 06 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर उन्नाव जनपद के अंतर्गत आसीवन थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रही दो महिलाओं यास्मीन (35) और खैरुन (45) को ओमनी कार ने टक्कर मार दी। यास्मीन की मियागंज अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं खैरुन को गंभीर हालत में मियागंज अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचने पर उसने भी दम ताेड़ दिया।

आसीवन थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच आरम्भ की गयी है। कार सहित सवार मौके से फरार है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत दोनों महिलाओं में यास्मीन उन्नाव के कासिम नगर की निवासी थी तो खैरून मुशीराबाद की रहने वाली थी। दोनों महिलाओं के परिजन को सूचना दे दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर