लखनऊ : नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस ने की पहचान

लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। मोहनलाल गंज थाना क्षेत्र में बुधवार को नहर में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक युवक मोटर साइकिल के साथ ग्राम मऊ में नहर में मृत अवस्था में पड़ा मिला है। इस सूचना पर थाना मोहनलालगंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान की

कोहिनूर लॉन के पास ग्राम मऊ निवासी दीपू (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। घटना के संबंध में प्रत्येक दृष्टिकोण से जांच की जा रही है, प्रथमदृष्टया एक्सीडेंट होना प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर