झज्जर : चोरी के आरोप में चार महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार

-चोरी की चार बैटरियां और वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद

झज्जर, 12 फरवरी (हि.स.)। थाना सदर झज्जर की दुलीना चौकी पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर चोरी की नौ वारदातों के मामलों का खुलासा हुआ है। एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर कैंप में एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त है। एक्सएलआरआई कंपनी से 16 जनवरी 2025 की रात को डीजल जनरेटर के लिए उपयोग की जाने वाली 6 बैटरियां चोरी हो गई थी।

इस वारदात की शिकायत कंपनी के अधिकारी अश्वनी कुमार ने दुलीना पुलिस चौकी में की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रीना ने बताया चौकी की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए चार महिलाओ सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके न्याय हिरासत में भेजा है। सबसे पहले पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदातों में प्रयोग करने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया।

ऑटो चालक की पहचान रोहतक के भौमखाड़ा खोखरा कोट निवासी नरेश निवासी के तौर पर की गई। नरेश को झज्जर न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड कर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान जांच में सामने आया कि उपरोक्त मामले में चार महिलाएं भी शामिल हैं। जिनको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया और उन्हें अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगामी कार्रवाई में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान राकेश निवासी लुहारी, कुलदीप निवासी हरसिंदा जिला जींद और पप्पू हुसैन निवासी कटेटा बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी पप्पू हुसैन से चोरी की गई चार बैटरियां बरामद हुई। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस जांच के दौरान आरोपियों से जिला झज्जर में चोरी की नौ वारदातों का खुलासा हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर