लखनऊ के चिनहट थाना में तैनात इंस्पेक्टर की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत

लखनऊ, 26 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की शुक्रवार को स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चिनहट थाना के क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की 35वीं बटालियन के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पाकर महानगर पुलिस और पीएसी पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की मदद लेकर उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में प्रथमदृष्तया यह लगा रहा है कि वह स्वीमिंग करने के लिए यहां आए थे, जहां डूबने से उनकी मृत्यु हो गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम भेजकर घटना के संबंध में इंस्पेक्टर के परिवार को सूचित कर दिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर