लखनऊ: रोडवेज बस ने दो लोगों को टक्कर मारी, महिला की मौत

लखनऊ, 08 जून (हि.स.)। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर आज सुबह तड़के एक रोडवेज बस ने महिला समेत दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई और युवक घायल है। पुलिस ने बस चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

इस संबंध में मोहनलालगंज की पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि यह दुर्घटना रविवार सुबह आठ बजे की है। रोडवेज बस (यूपी33सीटी2331) ने बिनदोवा कट के आगे गौरा की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर महिला और व्यक्ति को टक्कर मार दिया है। भीड़ ने बस चालक और परिचालक को पकड़कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इधर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक ​महिला की पहचान मोहनलालगंज के गणेशगंज बिंदौवा निवासी हंसराज की पत्नी रमादेवी (38) के रूप में की है। वहीं बिंदौवा निवासी उमेश घायल है, जिनको बेहतर उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज से ट्रामा सेन्टर पीजीआई रेफर किया गया । पुलिस ने रोडवेज चालक व परिचालक पुलिस हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर