इन्द्रा भवन और जवाहर भवन वक्फ की जमीन पर बने हैं : मौलाना कल्बे जव्वाद
- Admin Admin
- Apr 18, 2025
लखनऊ, 18 अप्रैल(हि.स.)। शिया समुदाय के धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने जुमे की नमाज के बाद एक बयान देते हुए कहा कि लखनऊ में दो सरकारी भवन हैं, इन्द्रा भवन और जवाहर भवन, ये दोनों इमारतें वक्फ की जमीन पर है। इसे कांग्रेस की सरकार के वक्त बनवाया गया। दाेनाें बहुमंजिला इमारतें वक्फ की जमीन पर बनीं।
मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ की जमीनों पर सरकारी इमारतें बनवाई हैं तो अब भाजपा भी कांग्रेस की राह पर चल चुकी है। उन्हें मालूम हुआ है कि आज तक वक्फ की अस्सी फीसदी जमीन पर सरकार का कब्जा रहा है। लखनऊ स्थित हुसैनाबाद ट्रस्ट की सम्पत्ति और आमदनी पर जिलाधिकारी ही मालिक बने हुए हैं। चौबीस साल बीत चुके हैं। हुसैनाबाद ट्रस्ट से करोड़ों रुपयों की आमदनी है, जिससे मुस्लिमाें को कोई लाभ आज तक नहीं मिला है।
मुस्लिम लोगों के पंक्चर बनाने वाले मुद्दे पर मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि उन्होंने यह कहा था कि मुसलमान पंक्चर बना रहा है। इस पर मुझे यह कहना है कि सिर्फ मुसलमान ही नहीं, दूसरे धर्मों के लोग भी पंक्चर बनाने का काम करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



