लखनऊ ने मशहूर शायर खो दिया, मुनीर लखनवी का निधन

लखनऊ, 05 जून(हि.स.)। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारी और मशहूर शायर मुनीर आलम उर्फ मुनीर लखनवी का गुरूवार को एरा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया। इस तरह लखनऊ ने महफिल में चार चांद लगाने वाला एक शायर खो दिया।

मरहूम शायर का जनाजा एरा मेडिकल कॉलेज से उनके निजी आवास निवासगंज पहुंचाया गया है। जहां से शान शौकत से जनाजा तालकटोरा कर्बला ले जाया जाएगा। मुनीर लखनवी को जानने वाले लोगों का मानना है कि मशहूर शायर मुनीर मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके भीतर लखनवी नजाकत दिखती थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर