लखनऊ में लापरवाही बरतने में नाका थाना के प्रभारी निलंबित

लखनऊ, 02 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित कुमार ने शुक्रवार देर रात को नाका हिण्डोला के थाना प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी को निलंबित कर दिया हैं। इससे पहले इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया था।

साथ ही साथ विभागीय जांच के आदेश हुए हैं। उनकी जगह पर श्रीकांत राय को नाका थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के रायगंज निवासी नवीन यादव 24 जुलाई को चारबाग रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था। भाई सचिन ने भाई के साथ कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस की ओर से इस मामले में काफी देर में गुमशुदगी दर्ज हुई तो खोजबीन में लापरवाही बरती गई । इस दौरान आलमबाग पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया और परिवार को बेटे की अस्थियां तक नहीं मिल पाई थी।

इस मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर दिया था। मामला तूल पकड़ने पर शुक्रवार रात को निलंबित कर दिया गया हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर