ल्यूमिनस और राजस्थान रॉयल्स की साझेदारी से सोलर एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा

जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ और राजस्थान रॉयल्स ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी को मजबूत किया है। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखने की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य देश में सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन, नितीश राणा और तुषार देशपांडे के साथ राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेके लश मैकक्रम और ल्यूमिनस की लीडरशिप टीम से प्रीति बजाज, नीलिमा बुर्रा, अमित शुक्ला एवं शिखा गुप्ता ने ल्यूमिनस के नवीनतम सोलर और एनर्जी समाधान प्रस्तुत किए। ल्यूमिनस ने ईवीओ इन्वर्टर सीरीज़ और ज़ेलियो एस इन्वर्टर सीरीज़ की घोषणा की, जो आधुनिक तकनीक से युक्त हैं। इसके अलावा, ईऑन टॉपकॉन सोलर पैनल और एम्पबॉक्स जैल बैटरी टेक्नोलॉजी जैसे उत्पादों को भी पेश किया गया, जो अत्यधिक दक्षता और स्थायित्व प्रदान करते हैं।

ल्यूमिनस ने देशभर में रूफटॉप सोलर अडॉप्शन को प्रोत्साहित करने के लिए 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन लॉन्च किया है। इस अभियान का उद्देश्य सोलर एनर्जी से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर करना और उपभोक्ताओं को इसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक बनाना है। यह कैंपेन डिजिटल आउटरीच, ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन और मीडिया एंगेजमेंट के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ की सीईओ एवं एमडी प्रीति बजाज ने कहा कि भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है, और ल्यूमिनस इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है। राजस्थान रॉयल्स के साथ हमारी साझेदारी से क्रिकेट प्रशंसकों को सोलर एनर्जी की ओर आकर्षित करने का अवसर मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स के साथ इस साझेदारी के अंतर्गत आगामी पिंक प्रॉमिस मैच में स्पेशल जर्सी भी प्रस्तुत की गई। इस जर्सी में सोलर पैनल का डिज़ाइन शामिल किया गया है, जो महिला-उन्मुख बदलाव और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने का संदेश देता है।

नीलिमा बुर्रा, चीफ स्ट्रैटेजी ट्रांसफॉर्मेशन एंड मार्केटिंग ऑफिसर, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा कि क्रिकेट भारत में केवल एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है। राजस्थान रॉयल्स के साथ हमारी साझेदारी हमें सोलर इनोवेशन को प्रदर्शित करने और सस्टेनेबिलिटी को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन मंच प्रदान करती है।

ल्यूमिनस ने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के साथ मिलकर सोलर पावर को समुदायों तक पहुंचाने के लिए ठोस प्रयास किए हैं। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को सोलर इंजीनियर बनने के लिए प्रोत्साहित करती है और उनके समुदायों में सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देती है। इस अभियान के तहत, पिछले वर्ष के पिंक प्रॉमिस मैच की परंपरा को जारी रखते हुए, हर छक्के के बदले सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का संकल्प लिया गया है।

राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने कहा कि क्रिकेट की शक्ति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखती है। ल्यूमिनस के साथ हमारी साझेदारी केवल स्पॉन्सरशिप नहीं, बल्कि एक स्थायी भविष्य की ओर बढ़ने का प्रयास है।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ और राजस्थान रॉयल्स की इस साझेदारी के माध्यम से ऊर्जा के स्वच्छ और आधुनिक समाधानों को अपनाने के लिए जागरूकता बढ़ाई जाएगी, जिससे भारत को एक हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर