एमएम कॉलेज छात्रों ने अपने लीडर चुनने की माँग को लेकर किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जम्मू,, 8 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू स्थित एमएम कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें अपने छात्र नेता चुनने की अनुमति नहीं दे रहा है। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में छात्र प्रतिनिधि चुनने का अधिकार उन्हीं का है लेकिन प्रशासन इस प्रक्रिया को रोककर उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है।
छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से अपना लीडर चुनने नहीं दिया गया तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस मुद्दे पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



