मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए देश एवं समाज सेवा में उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री मां भारती की गोद में देश सेवा के लिए आए और अनूठी मिसाल पेश की। जय जवान, जय किशन के नारे से देश के किसानों और जनता का हौसला बुलंद करने वाले आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री को शत-शत नमन। उनके आदर्श और महान कार्य हमारे साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा और गहन स्मरण का विशेष विषय होगा।

उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें हम याद कर रहे हैं। हमारे देश के विकास और इसकी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में उनके द्वारा दिया गया उत्कृष्ट योगदान इतिहास के पन्नों में अंकित है। ऐसे भारत के महान सपूत को मेरी श्रद्धांजलि।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर