मंडी-पठानकोट फोरलेन से जुड़ी लंबित शिकायतों पर एनएचएआई व गावर कंपनी के साथ समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
मंडी, 21 जनवरी (हि.स.)। मंडी-पठानकोट निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से प्रभावित लोगों की शिकायतों के निपटारे को लेकर उपमंडल अधिकारी मंडी सदर रूपिंद्र कौर ने एनएचएआई के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।
एसडीएम मंडी सदर की अध्यक्षता में आज यहां एसडीएम कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई तथा सड़क निर्माण कार्य कर रही गावर कंपनी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मंडी सदर उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत मंडी से भटोग तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा की गई।
एसडीएम मंडी सदर ने बताया कि फोरलेन निर्माण को लेकर उपमंडल कार्यालय को प्रभावित लोगों की ओर से 40 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकांश का निपटारा किया जा चुका है। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इन शिकायतों में मुख्य रूप से कटिंग के कारण मकानों और गौशालाओं में दरारें आने, पानी की निकासी की समस्या, कलवर्ट निर्माण तथा खेतों में पानी जाने जैसे मुद्दे शामिल हैं। एसडीएम मंडी सदर ने निर्देश दिए कि सभी शेष मामलों का मौके पर निरीक्षण कर स्थायी समाधान किया जाए।
बैठक में एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर टेक्निकल दिगब्रत सिंह तथा गावर कंपनी के जनरल मैनेजर विकास नागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



