नगर विकास को लेकर खरखौदा में पार्षदों ने बैठक में मुद्दे उठाए
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

-नंदी
शाला में पशुओं को गला-सड़ा चारा देने की शिकायत
-शहर में
जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनों की सफाई, वार्डों में स्ट्रीट लाइट सर्वे की मांग
-नगर पालिका
परिसर में दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण
सोनीपत, 9 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को आयोजित पार्षदों
की बैठक में शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर
पालिका चेयरमैन हीरालाल इंदौरा ने की, जबकि नपा सचिव पंकज जून भी मौजूद रहे। पार्षदों
ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं विस्तार से रखीं और समाधान की मांग की। बुधवार को बैठक में पार्षदों ने नंदी शाला में पशुओं को गला-सड़ा
चारा देने की शिकायत करते हुए ठेकेदार की मनमानी की बात उठाई। शहर में सफाई कर्मचारियों
की कमी के कारण नियमित सफाई न हो पाने की समस्या भी प्रमुख रही। पार्षदों ने पाइप लाइन
के गलत लेवल, नालियों की जल निकासी में दिक्कत और गलियों की खराब हालत पर चिंता जताई।
पार्षद अनूप दहिया ने दिल्ली चौक और सांपला बाईपास चौराहे
पर स्ट्रीट लाइट न होने से हो रही असुविधा का मुद्दा उठाया। साथ ही, बंदरों के बढ़ते
आतंक को देखते हुए उन्हें पकड़ने की मांग की गई। बरौना रोड पर दुर्घटनाओं से बचाव के
लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाने का सुझाव भी आया। शहर में जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनों की सफाई और सभी वार्डों
में स्ट्रीट लाइट सर्वे कर लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। पार्षद नवीन ने नगर
पालिका परिसर में दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत करते हुए कार्रवाई की
मांग की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब प्रत्येक वार्ड में
एक ही ठेकेदार को कार्य का जिम्मा दिया जाएगा, ताकि जवाबदेही तय की जा सके। चेयरमैन
हीरालाल इंदौरा और सचिव पंकज जून ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना