सिरमौर में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर सख्ती, एक साल में 11,577 चालान और 2.55 करोड़ का राजस्व

नाहन, 18 अप्रैल (हि.स.)। सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और इसी दिशा में सिरमौर जिला क्षेत्रीय परिवहन विभाग भी समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करता रहा है। इसके बावजूद यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है।

जिला के दोनों प्रमुख प्रवेश स्थलों — पांवटा साहिब और काला अंब में परिवहन विभाग द्वारा आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से ओवरस्पीडिंग, सीट बेल्ट न पहनने जैसी ट्रैफिक उल्लंघनों पर नजर रखी जाती है।

आरटीओ सोना चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 से मार्च 2025 तक जिले में कुल 11,577 चालान किए गए हैं, जिनसे सरकार को करीब 2 करोड़ 55 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है और इसी के तहत जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।

शिक्षण संस्थानों के माध्यम से भी छात्रों व आमजन को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है। आरटीओ ने स्पष्ट किया कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर