एमसीएमसीआर की भर्ती प्रक्रिया की बढ़ी तारीख

मुंबई, 14 मई (हि.स.)। पवई स्थित महानगरपालिका क्षमता निर्माण एवं अनुसंधान केंद्र (एमसीएमसीआर) में संविदा के आधार पर विभिन्न पदों भर्ती की जानी है। इस भर्ती प्रक्रिया की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक 20 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इश संबध में मुंबई महानगरपालिका ने जानकारी दी है।

भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन 2 मई2025 को प्रकाशित किया गया था। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 13 मई2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई थी। अधिक लोग भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें, इसलिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाकर 20 मई 2025 को शाम 5 बजे तक कर दी गई है। अभ्यर्थीhttps://mcmcr.mcgm.gov.in/careers.phpपर आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा,प्रशासनिक,लिपिक,तकनीकी व चतुर्थ श्रेणी जैसे विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार के नगर विकास विभाग ने शहरी स्थानीय निकायों के लिए क्षमता निर्माण,सलाहकार सेवाओं और व्यावहारिक अनुसंधान व विकास योजनाएं तैयार करने के लिए'एमसीएमसीआर' को बतौर नोडल एजेंसी के रूप में मंजूरी दी है। एमसीएमसीआर मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य निकायों के मानव बल को कौशल व क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण देता है। इसमें शैक्षणिक और तकनीकी संवर्गों में विभिन्न पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। विभिन्न श्रेणियों के कुल 20 पदों के लिए 20 मई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर