काठगोदाम हिल डिपो का परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण किया
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

हल्द्वानी, 16 जून (हि.स.)। काठगोदाम हिल डिपो का सोमवार को परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके सामने नई बसों, स्पेयर पार्ट्स व टायर की कमी समेत कई मुद्दे उठे। इस पर उन्होंने सभी मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कार्यदायी संस्था से 15 दिन के भीतर डिपो का गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कर्मचारियों ने यहां वेतन नहीं मिलने का मामला भी उनके सामने उठाया। प्रबंध निदेशक ने मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई की बात कही है।
कमिश्नर भी कर चुके हैं निरीक्षण
ज्ञात हो इससे पहले जब सचिव सीएम, कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम स्थित हिल डिपो का निरीक्षण किया था। तब उन्होंने स्टॉक के अलग-अलग रजिस्टर होने पर ऑनलाइन सिस्टम चालू करने को कहा और बसों की मरम्मत के लिए मौजूद श्रमिकों के बारे में जानकारी ली थी। इउस समय कमिश्रर रावत को मौजूद श्रमिकों की हाजिरी चेक करने पर कई कर्मी गायब मिले थे। इस पर कमिश्नर ने बायो मैट्रिक हाजिरी को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यदायी संस्था व रोडवेज अधिकारियों को दिसंबर 2025 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा था कि हिल डिपो नैनीताल रोपवे का ओरिजिन प्वाइंट भी है, इसलिए निर्माण में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI