
गुप्तकाशी, 25 अप्रैल (हि.स.)। गुप्तकाशी कालीमठ मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लाखों रुपए कि इस योजना में गुप्तकाशी स्थित कालीमठ गेट से पेंच और उसके बाद डामरीकरण किया जाना है।
कार्य के प्रथम चरण में गुप्तकाशी स्थित काली माता गेट से विद्यापीठ तक 3 किलोमीटर पैच का निर्माण किया जाना है। संबंधित कॉन्ट्रैक्टर द्वारा 50 फीसद पेंच कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन पैच निर्माण में भारी अनियमितता तथा लापरवाही होने के चलते डामर लगते ही उखड़ने लगा है।
लगभग 10 लाख लागत के तीन किलोमीटर तक पेंच का निर्माण किया जाना है जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा 3 किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त स्थान पर ट्रीटमेंट किया जाना है। कालीमठ गुप्तकाशी स्थित कालीमठ गेट से ही डामरीकरण और पैच निर्माण शुरू किया गया था , विभागीय देखरेख के अभाव में कई जगह से यह डामर उखड़ने लगा है।
इस बाबत अधिशासी अभियंता राकेश चंद्र नैथानी से जब वार्ता की गई तो उन्होंने कहा की तुरंत इन स्थानों को चिन्हित किया गया है शीघ्र ट्रीटमेंट किया जायेगा, लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी स्थिति यथावत बनी है। अधिशासी अभियंता श्री नैथानी ने कहा कि उन्हें यह लगा था कि यह गड्ढे भरे जा चुके हैं, लेकिन स्थिति यथावत बनी है। यह हास्यास्पद है कि , जब अभियंता अपने उच्चाधिकारियों की नहीं सुन रहे हैं। श्री नैथानी ने कहा कि आजकल कर्मचारी बहुत व्यस्तहै। समय मिलते किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन