अगरतला, 07 फरवरी (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच बटालियन कमांडर स्तर की सीमा फ्लैग बैठक भरत-बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाके में आयोजित की गई।
बीएसएफ सूत्रों ने आज बताया है कि बैठक में बीएसएफ कमांडेंट और बीजीबी कमांडिंग ऑफिसर ने द्विपक्षीय सीमा मुद्दों पर चर्चा की और सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश