बीपीपी गढ़खल, जम्मू द्वारा लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया गया

बीपीपी गढ़खल, जम्मू द्वारा लापता व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया गया


जम्मू, 21 अगस्त । त्वरित कार्रवाई और टीम वर्क के सराहनीय प्रदर्शन के तहत जम्मू पुलिस ने बीपीपी गढ़खल के अधिकार क्षेत्र में एक लापता व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगाया और उसे उसके परिवार से मिलाया।

23-01-2025 को सदाम हुसैन, पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी गाँव कवना, तहसील खारी, जिला रामबन, जो वर्तमान में फत्तू कोटली, गढ़खल में रहते है ने अपने भाई गुलाम हुसैन के लापता होने की लिखित शिकायत बीपीपी गढ़खल से की।

शिकायत प्राप्त होने पर जीडी संख्या 12 दिनांक 23-01-2025 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक समर्पित पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र करने सहित एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।

उनके अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप लापता व्यक्ति का सफलतापूर्वक पता लगा लिया गया। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे सुरक्षित रूप से उसके परिवार से मिला दिया गया।

   

सम्बंधित खबर