विधायक बालमुकुंदाचार्य ने किया परशुराम शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। ब्राह्मण समाज की ओर से चिंरजीवी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पर 29 अप्रेल को विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर शाम 6:30 बजे महाआरती के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम से जुड़े विरेंद्र शर्मा ने बताया हाथोज के दक्षिणमुखी बालाजी महाराज को निमंत्रण दिया गया। महामंडलेश्वर एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी उत्साह है। गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रारंभ में भगवान परशुरामजी का अभिषेक और पूजन किया जाएगा। इसके बाद भजनों की प्रस्तुतियां होंगी। संगीतमय महाआरती के बाद गाजेबाजे और लवाजमे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भगवान परशुराम सुसज्जित रथ में विराजमान रहेंगे। युवाओं की टोली भगवा झंडे लेकर चलेंगे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रामेश्वरधाम मुरलीपुरा स्थित श्री गौड़ विप्र समाज भवन पहुंचेगी। यहां पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा संभाग स्तर पर करेंगी आयोजन: राजस्थान ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 25 अप्रेल से 7 मई तक संभाग एवं जिला मुख्यालय पर जयंती पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के दौरान व्याख्यानमाला, शोभायात्रा, वाहन रैली, शस्त्र-शास्त्र पूजन, महाआरती के आयोजन होंगे। डेगाना, डीडवाना, हनुमानगढ़, गंगानगर, सरदार शहर, बूंदी, कोटा, जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम होंगे। महासभा के प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा एवं प्रमुख प्रचार मंत्री अश्विनी तिवारी ने बताया कि 25 अप्रेल को सुबह नौ बजे विद्याधरनगर सेक्टर चार स्थित परशुराम भवन के चन्द्रभानु सभागार में भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यानमाला और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी भंवर लाल शर्मा करेंगे। महाआरती में जयपुर शहर की सभी खंड इकाइयों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहेंगे। जयपुर महानगर अध्यक्ष गोविंद जौहरी ने बताया कि जयपुर शहर की सभी खण्ड इकाइयों की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में अनेक झांकियां होंगी। युवा वाहन रैली भी निकालेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश