विधायक बनी ने पहला तिलहन मेले का उद्घाटन किया

कठुआ 30 नवंबर (हि.स.)। कृषि विभाग कठुआ ने समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत बाजरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तिलहन मेला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि विधायक बनी रामेश्वर सिंह ने मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ संजीव राय गुप्ता के साथ उपमंडल मजिस्ट्रेट बनी गियास-उल-हक, तहसीलदार बनी प्रद्युम्न अत्री की उपस्थिति में तिलहन मेले का उद्घाटन किया।

तिलहन मेले में किसानों को संबंोधित करते हुए बनी विधायक रामेश्वर सिंह ने बनी कहा कि चलाह में आगामी लैवेंडर फार्म, आलू बीज विकास फार्म और सरथल में मधुमक्खी पालन प्रदर्शन केंद्र कृषि विभाग द्वारा किए गए प्रमुख कार्य और परियोजनाएं हैं और ये परियोजनाएं बनी निर्वाचन क्षेत्र में आधुनिक खेती को बढ़ावा देंगी। इससे किसानों की आय बढ़ेगी और बनी के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सुगम होंगे। उन्होंने कृषक समुदाय से अपनी कृषि भूमि न बेचने और कृषि विभाग के सहयोग से कृषि उद्यमिता के रूप में खेती करने का भी अनुरोध किया। तिलहन मेला का उद्देश्य बाजरा के महत्व और दैनिक जीवन में उनके उपयोग, नई प्रौद्योगिकियों, खेती की तकनीकों, उत्पादकता में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना, इनपुट उपयोग दक्षता, उत्पादन में मूल्य जोड़ना और अग्रणी में प्रगतिशील किसानों की भूमिका पर प्रकाश डालना था। क्षेत्र में कृषि विकास, कृषि विभाग और संबद्ध विभागों द्वारा प्रभावशाली प्रदर्शन स्टॉल भी लगाए गए।

मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ ने बोलते हुए बनी निर्वाचन क्षेत्र में कार्यान्वित समग्र कृषि विकास कार्यक्रम जैसी विभिन्न योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बनी विदेशी सब्जियों के उत्पादन और राजमा, पहाड़ी लहसुन, प्याज जैसी विशिष्ट फसलों और आलू और ऑफ-सीजन मशरूम जैसी अन्य नकदी फसलों के विकास का स्रोत हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये मेले आधुनिक किसान अनुकूल प्रौद्योगिकियों को प्रदान करने और कृषक समुदाय के बीच वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद करते हैं और किसानों से कृषि लाभ बढ़ाने के लिए विस्तार कार्यकर्ताओं के साथ निकट संपर्क में रहने और फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए टिकाऊ फसल गहनता प्रथाओं को अपनाने का आग्रह किया। उपस्थित अन्य प्रतिभागियों में मुरारी लाल कृषि अधिकारी कठुआ, रोहित सिंह बलोरिया एसडीएओ बसोहली, देविंदर सिंह एसएमएस बसोहली, रवि सिंह एसएमएस कठुआ, एईओ, जेएईओ और जिले के कृषि और संबद्ध विभागों के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर