जींद : लिफ्ट सिस्टम से पहुंचेगा जलघरों में भाखड़ा का नीला पानी

जींद, 17 जून (हि.स.)। उचाना हलके के सुरबरा एवं झील गांव में पीने के पानी की अब किसी तरह की किल्लत ग्रामीणों को नहीं रहेगी। लिफ्ट सिस्टम से दोनों गांव के जलघरों में भाखड़ा का नीला पानी पहुंचेगा। इन गांवों में पीने के पानी की किल्लत काफी समय से है, जो अब दूरी होगी। झील गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी जल परियोजना का मंगलवार को उद्घाटन विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा किया गया। इस परियोजना पर 125 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

इस योजना के तहत गांव में लगभग पांच हजार मीटर की पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी ताकि हर घर तक जल पहुंचे। सुरबरा गांव में भी 139 लाख रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया गया। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने झील गांव के जलघर में लगभग 125 लाख की लागत से लिफ्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है अंतिम पंक्ति जाना। हर घर स्वस्थ जल पहुंचे इसलिए जलघर में लिफ्टिंग सिस्टम का उद्घाटन किया है। जलघर में बने टैंकों में सिरसा ब्रांच नहर से पानी जाएगा।

पांच हजार मीटर की पाइप लाइन भी दबाई जाएगी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं सीएम नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर घर जल अब एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बन रहा है। हर घर जल का सपना हरियाणा के गांवों में साकार हो रहा है। इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएनए एसडीओ एवं गांव के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर