सोनीपत: विधायक ने जनता काे समर्पित की सफाई मशीनें

- देवा सोसायटी ने

90 लाख रुपए की लागत से खरीदी दो आटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन

सोनीपत, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के शहर गन्नौर शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए

देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी गन्नौर ने करीब 90 लाख रुपए की लागत से दो आॅटोमेटिक रोड

स्वीपिंग मशीनें खरीद कर दी और गुरुवार को गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने मशीन

जनता को समर्पित की। विधायक कादियान का शहर के लोगों ने फूलमाला से स्वागत किया

और उनके कार्य के सराहना की। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि उन्होंने शहर की जनता

को पहली सौगात आॅटोमेटिक रोड स्वीपिंग मशीन के रूप में दी है। जो शहर को साफ-सुथरा

रखने में कारगार सिद्ध होगी। मशीन से रेलवे रोड से नमस्ते चौक तक रोड व नगरपालिका रोड

पर सफाई होगी।

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सड़क पर धूल का एक भी कण नजर नहीं आएगा।

सड़क के किनारे व डिवाइडर के पास जाम होने वाली धूल भी साफ हो जाएगी। मशीन के दोनों

तरफ झाड़ूनुमा सिस्टम फिट है और वैक्यूम क्लीनर भी काम करेगा। जिसके बाद इसका निस्तारण

किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मशीन को आॅपरेट करने के लिए देवा सोसायटी ने कर्मचारी

नियुक्त किया है। मशीन का पूरा आॅपरेटिंग सिस्टम ड्राइवर के हाथ में ही होगा। एक कर्मचारी

से ही सड़कें मिनटों में साफ हो जाएगी। विधायक ने आमजन व दुकानदारों से अपील करते हुए

कहा कि घर व दुकान से निकलने वाला कूड़ा-कचरा इधर उधर फेंकने की बजाय डस्टबीन में डालें,

शहर को स्वच्छ रखने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। कादियान ने कहा कि इंदौर

सफाई के मामले में मशहूर है, ठीक उसी तर्ज पर गन्नौर को बनाया जाएगा। विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि निर्दलीय तौर पर चुनाव

जीतने के बाद जनता की राय से भाजपा को समर्थन दे दिया है। अभी शपथ ग्रहण समारोह नहीं

हुआ। शपथ लेने के बाद उनकी प्राथमिकता गन्नौर में बाईपास बनवाना होगी। बाईपास बनने

से शहर से ट्रैफिक बोझ कम होने के साथ ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी। लोगों का

भी सपना है कि बाईपास निर्माण होना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर