सोनीपत: विधायक कादियान ने अगवानपुर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

सोनीपत, 3 अप्रैल (हि.स.)। ग्राम पंचायत अगवानपुर में विधायक देवेंद्र कादियान ने गुरुवार

को 60 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास

किया। पंचायत घर में 17 लाख की लागत से लाइब्रेरी हॉल, 15 लाख की लागत से नई चौपाल

और 10 लाख की लागत से पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हुआ। इसके अलावा, 18 लाख

की लागत से बनने वाली एक और चौपाल का शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच मंजीत कुमार और ग्रामीणों ने विधायक

का बुके और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ पहुंचे एसडीएम प्रवेश कादियान और नायब

तहसीलदार गजे सिंह का भी अभिनंदन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक

के समक्ष विकास कार्यों से जुड़ी मांगें रखीं, जिन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया

गया।

विधायक कादियान ने बांय, बड़ौत, भोगीपुर, राजलू गढ़ी, छोटी

गढ़ी, भूर्री, कामी, थरया और शहजादपुर गांवों का दौरा किया। बांय गांव में आंगनवाड़ी

कार्यकर्ता किरण ने ज्ञापन सौंपकर जर्जर चौपाल में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत

की मांग रखी। वहीं, रोशनपुर के निवासियों ने बिजली के खंभे लगवाने की अपील की। विधायक

ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। गन्नौर विधानसभा

क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं

को क्षेत्र में लागू करने के प्रयास किए जाएंगे। जनसंवाद कार्यक्रम के साथ उनकी धन्यवाद

यात्रा पूरी हुई। इस अवसर पर एसडीओ विपुल छौक्कर, पंचायत सेक्रेटरी अनिल कादियान, एबीपीओ

राजेश कुमार, पूर्व सरपंच रामचंद्र, नरेंद्र यादव, सुभाष रोहिल्ला आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर