कपूरथला जेल के हवालाती की मौत:इलाज के दौरान तोड़ा दम, रात को अचानक बिगड़ी तबीयत
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

कपूरथला मॉडर्न जेल के एक हवालाती की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, हवालाती वरिंदर सिंह की तबीयत बीती रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. जशन के अनुसार, वरिंदर सिंह को जब अस्पताल लाया गया, तब उनकी स्थिति पहले से ही बेहद नाजुक थी। चिकित्सकों की टीम ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और उनकी मृत्यु हो गई। थाना कोतवाली के एसएचओ किरपाल सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।