लंगेट विधायक खुर्शीद अहमद ने कठुआ मुद्दे पर विधानसभा में जताया विरोध
- Admin Admin
- Mar 03, 2025
जम्मू, 2 मार्च (हि.स.)। सोमवार को जब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपना अभिभाषण शुरू किया तो विधायक लंगेट शेख खुर्शीद अहमद ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में धरना दिया। विधायक ने पिछले महीने बारामूला और कठुआ में हुई मौतों को लेकर विरोध जताया।
जैसे ही उपराज्यपाल ने अपना अभिभाषण शुरू किया, खुर्शीद ने तख्तियां लेकर बारामूला और कठुआ में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए न्याय की मांग की। जब उन्होंने कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की तो उन्हें मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



