नई प्रताप नहर में समय से पहले पानी छोड़ा, किसानों को होगा लाभ
- Neha Gupta
- Apr 02, 2025


जम्मू, 2 अप्रैल । अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत ने आज अखनूर में नई प्रताप नहर (एनपीसी) के हेड वर्क्स साइट से पानी जारी किया। यह कदम आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस अवसर पर आईसी एक्सईएन राजेश गुप्ता, सहायक कार्यकारी अभियंता मोहित भारती, सहायक कार्यकारी अभियंता सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए, विधायक ने कहा कि आवश्यक सिल्ट सफाई और आधुनिकीकरण कार्य पूरे होने के बाद नहर को फिर से खोला गया है। हर साल, नहर को दो महीने के लिए बंद किया जाता है ताकि उसकी जल वहन क्षमता बढ़ाई जा सके और अंतिम छोर के गांवों तक पानी सुचारू रूप से पहुंच सके। इस वर्ष, नहर की दक्षता सुधारने के लिए 28 करोड़ रुपये की लागत से सिल्ट सफाई और आधुनिकीकरण कार्य किए जा रहे हैं। नहर को 10 जनवरी को बंद किया गया था और आज 2 अप्रैल को समय से 10 दिन पहले खोला गया है, जिससे किसानों को समय पर पानी मिल सकेगा।
नई प्रताप नहर के आधुनिकीकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण के कार्य इस वर्ष पूरे किए गए हैं।
नई प्रताप नहर, जो चिनाब नदी के दाहिने किनारे से निकलती है, 33.69 किलोमीटर लंबी है और 438 क्यूसेक जल वहन क्षमता रखती है, जिससे 9,069 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है। इसकी 157 किलोमीटर लंबी वितरण प्रणाली अखनूर और छंब के कृषि क्षेत्रों की सिंचाई आवश्यकताओं को पूरा करती है। यह नहर 96 गांवों को सेवा प्रदान करती है और लाखों लोगों को लाभान्वित करती है।
विधायक मोहन लाल भगत ने अपने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जोर देकर कहा कि अखनूर का अधिकांश भाग कृषि भूमि है और वे किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं। साथ ही, जो क्षेत्र अभी भी सिंचाई सुविधाओं से वंचित हैं, वहां के किसानों को राहत देने के लिए वे कंडी नहर परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिससे उनके क्षेत्र के हर कोने में सिंचाई की सुविधा पहुंच सके।