हाइवा की चपेट में आने से विधायक ओंकार साहू बाल-बाल बचे, तीन घंटे हाईवे जाम
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
धमतरी, 25 नवंबर (हि.स.)। मितानिन सम्मान कार्यक्रम से लौट रहे धमतरी विधायक ओंकार साहू और उनका परिवार रविवार देर शाम एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया। रेत से भरी तेज रफ्तार एक ओवरलोड हाइवा बिना पिटपास के उनकी गाड़ी के बेहद करीब आ गई। इसके बाद आक्रोशित विधायक, कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग आमदी नगर पंचायत के स्टेट हाईवे पर जुट गए और तीन घंटे तक हाइवा रोककर प्रदर्शन किया।
घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में नायब तहसीलदार जितेन्द्र डहरे पहुंचे। जांच में आठों हाइवा बिना पिटपास और ओवरलोड मिले, जिन पर कार्रवाई की गई। विधायक ओंकार साहू ने आरोप लगाया कि सुबह तक जब्त वाहनों में से तीन हाइवा गायब थे और चालकों को अधिकारियों की मिलीभगत का फायदा मिला। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने चालक से पिटपास पूछा तो उसने साफ कहा कि उसके पास पिटपास नहीं है और खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ ‘सेटिंग’ है। विधायक का आरोप है कि एसडीएम और खनिज विभाग ने भी जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया, जिसके कारण तीन घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया।
साहू ने कहा कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र में संचालित सभी रेत खदानों में अवैध उत्खनन हो रहा है। बिना अनुमति मशीनों से रेत निकाली जा रही है और ओवरलोड वाहनों से परिवहन जारी है। उन्होंने परिवहन विभाग और खनिज विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार चालकों को पहले ही पिटपास जारी कर दिया जाता है। विधायक ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी बिना परमिशन के लंबे समय से छुट्टी पर हैं, फिर भी उन्हें वेतन मिलता रहा है। इस पर उन्होंने कलेक्टर से जानकारी मांगी है। साहू ने कहा कि अब धमतरी में रेत का अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा और इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



