पंचमी में सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुई माता की विशेष पूजा

धमतरी, 8 अक्टूबर (हि.स.)।शारदीय नवरात्रि पर देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही हैं प्रतिदिन मेला जैसा माहौल बना रहता है। सुबह से देर शाम तक पूजा अर्चना के साथ दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। शीतला शक्ति पीठ सिहावा में मंगलवार को पंचमी के अवसर पर माता शीतला का विशेष 16 श्रृंगार कर महाआरती की गई। शीतला माता को छप्पनभोग अर्पित किया गया। दूर दूर से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मां शीतला माई का कतारबद्ध होकर दर्शन लाभ लिया। अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए श्रीफल, श्रृंगार सामग्री पूजन सामग्री भेंट की।

ऋषि पंचमी समिति गणेश घाट सहित विभिन्न माता सेवा मंडलिओं द्वारा पंचमी उत्सव पर जस गीत का गायन कर माता सेवा की गई।आचार्य चंद्रहास दुबे ने कहा की पंचमी तिथि को माता की 16 श्रृंगार कर पूजा अर्चना करना विशेष फलदायी होता है। मां की कृपा से बुद्धि में वृद्धि होती है औऱ ज्ञान रूपी आशीर्वाद मिलता है। शीतला शक्ति पीठ सिहावा के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि शारदीय क्वार नवरात्र में इस बार 2385 जोत प्रज्वलित हैं। विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को दुर्गा साहू ने पंडवानी की प्रस्तुति दी। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार को भनपुरी के बाजार कार्यक्रम, गुरुवार को रामशरण वैष्णव राजनांदगांव कृत गोदना कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर