मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे विधायक राजीव जयरोटिया, हालातों का लिया जायजा

MLA Rajiv Jairotia reached the encounter site and took stock of the situation


कठुआ 27 मार्च । जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के अधीन पड़ते सुफैन मुठभेड़ स्थल पर जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने मोके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जसरोटिया ने कहा कि पाकिस्तान की शुरू से कोशिश रही है कि वह तरह-तरह के हथकंडे अपना कर हमारे अमन शांति वाले इलाकों का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन हमारे सुरक्षाबल हर बार उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तक पाकिस्तान के साथ जितने भी युद्ध हुए हैं, हमेशा उन्हें मुंह की खानी पड़ी और इस बार भी हमारे सुरक्षा बल इन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग दिया है। समय-समय पर सुरक्षाबलों को खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों में डर का माहौल है लेकिन उसके बावजूद भी सुरक्षाबलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने घायल जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

---------------

   

सम्बंधित खबर