सोनीपत: विधायक और मेयर ने लिवान गांव में 1.22 करोड़ की सीवर लाइन शुरू की
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। खरखौदा
के विधायक पवन खरखौदा और मेयर राजीव जैन ने लिवान गांव में एक करोड़ 22 लाख रुपये की
लागत से निर्मित सीवर लाइन का सोमवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक पवन खरखोदा
ने कहा कि इस परियोजना से गांव में सीवर की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
उन्होंने
बताया कि सीवर लाइन के चालू होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी, पानी की निकासी
सुचारू होगी और गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खरखोदा विधानसभा क्षेत्र
के सभी गांवों के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।
मेयर
राजीव जैन ने कहा कि यह सीवर लाइन गांव वालों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया
कि 1.22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना गांव में स्वच्छता और बेहतर जल निकासी
सुनिश्चित करेगी। इस दौरान उन्होंने राई और लिवान गांव में जल निकासी के लिए 17 करोड़
50 लाख रुपये की लागत से बन रही अतिरिक्त सीवर लाइन के कार्य का भी निरीक्षण किया।
मेयर ने कहा कि इस नई सीवर लाइन के शुरू होने से दोनों गांवों में गंदे पानी की निकासी
की पुरानी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। यह सीवर लाइन राठधाना एसटीपी से जुड़ेगी,
जहां बरसाती पानी को ट्रीट कर दोबारा उपयोग में लाया जाएगा। इस मौके पर राई के पार्षद
पुनीत त्यागी भी उनके साथ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना