झांसी अग्निकांड में अपने बच्चों को खो चुके परिवारों को विधायक ने सौंपी चेक
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
जालौन, 21 नवंबर (हि.स.)। झाँसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु वार्ड में घटी आगजनी की घटना में कई महिलाओं ने अपने बच्चों को खोया है। अपने बच्चों को मिलने की आस खत्म कर महिलाएं अपने परिजनों के साथ घर वापस लौट आई हैं।
झाँसी मेडिकल कॉलेज में थाना क्षेत्र रामपुरा के ग्राम कंजौसा निवासी संतराम पत्नी संतोषी ने भी अपने नवजात बच्चे को खोया है। बच्चे के मिलने की आस को खत्म कर परिवार अपने घर वापस लौट आया है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने ग्राम कंजौसा पहुँचकर झाँसी में घटी घटना को देकर दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा भरसम्भाव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक मूलचन्द्र निरंजन व तहसीलदार भुवनेंद्र के साथ पीडित संतराम व संतोषी को 5 लाख रु की चैक देकर आर्थिक सहायता प्रदान की। मौके पर विधायक मूलचन्द्र निरंजन, तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत, रामलखन, अमरसिंह, शशांक सोनी लेखपाल आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा