अक्षय तृतीया पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन काे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

मंदिर के दो मार्गों पर लगाया जा रहा टीन शेड

गंगा स्नान, मुंडन, जनेऊ और देवी दर्शन से गुलजार रहा तीर्थनगरी

मीरजापुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को आदि शक्ति मां विंध्यवासिनी के दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा। गंगा तट से लेकर गर्भगृह तक देवीमय वातावरण में लीन श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ लिया। भोर में मंगला आरती के साथ शुरू हुई आस्था की यह यात्रा देर शाम तक जारी रही, जहां देशभर से आए नर-नारियों ने नारियल, चुनरी, माला और पुष्पों से मां का श्रृंगार कर अपनी मनोकामनाएं मांगी।

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर जब विंध्य धाम की ओर कदम बढ़ाया, तो पूरे मार्ग में जय मां विंध्यवासिनी के जयकारे गूंजते रहे। मंदिर में मां का रजतमणि आभूषणों से सुसज्जित श्रृंगार और गुड़हल-गुलाब के पुष्पों से सजे स्वरूप ने दर्शनार्थियों को भावविभोर कर दिया। किसी ने झांकी से, तो किसी ने गर्भगृह में जाकर मां के चरणों में शीश नवाया।

अक्षय तृतीया पर देवीधाम नन्हे भक्तों की किलकारियों से भी गूंज उठा। मंदिर परिसर और उसके ऊपर छत पर शहनाई और ढोलक की मधुर धुनों के बीच मुंडन और जनेऊ संस्कार कराए जाते रहे। श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा कर हवन कुंड में आहुति दी और अपने बच्चों के जीवन की मंगल कामना की।

दो मार्गों पर टीन शेड निर्माण कार्य शुरू

बढ़ती भीड़ और तीव्र गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। परिक्रमा पथ के भीतर पहले से मौजूद टीनशेड के अलावा अब गेट नंबर दो (नया वीआईपी मार्ग) पर 60 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा लोहे का एंगल और टीन शेड बनाया जा रहा है। साथ ही गेट नंबर तीन (सदर बाजार-कोतवाली मार्ग) पर भी 100 फीट लंबा टीनशेड तैयार किया जा रहा है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर