उचाना हलके के छह गांवों को मिली 106 लाख से इंडोर जिम की सौगात

जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। उचाना भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने उचाना हलके के छह गांवों में बने इंडोर जिम का उद्घाटन करते हुए जनता को इंडोर जिम सर्पित किए। उचाना हलके के खटकड़, लोधर, सेढ़ा माजरा, उचाना खुर्द, अलेवा, शाहपुर इंडोर जिम की सौगात मिली है। 106 लाख रुपये की लागत इन पर खर्च हुई है। अलेवा में 19 लाख, खटकड़ में 18 लाख, लोधर में 14, सेढ़ा माजरा में 16, उचाना खुर्द में 20, शाहपुर में 19 लाख रुपये खर्च हुए है। अत्री ने कहा कि ये इंडोर जिम बच्चोंए युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होंगी।

ग्रामीण जिम में उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव रखें और अपने आपको स्वस्थ्य रखने के लिए इनका प्रयोग करें। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की नायब सरकार ने खिलाडिय़ों के नायाब नीतियां बनाई है। प्रदेश की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है। आज दूसरे राज्य भी प्रदेश की खेल नीति का अनुसरण कर रहे है। हरियाणा के खिलाड़ी खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपये एवं नौकरी सरकार द्वारा दी जाती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में खेल है तथा हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा पदक जीत कर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने का काम किया है। खिलाड़ी स्वस्थ व तंदरूस्त रहेगा तो वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेलों में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इस मौके पर पंचायती राज एक्सईएन पोषण कल्याण रिषिराज भार्गव, संदीप चहल, शमशेर चहल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर