जम्मू पुलिस ने अखनूर में गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम की, 06 गोवंश बचाए, 01 वाहन जब्त

जम्मू, 6 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एक गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस चौकी चौरा की पुलिस टीम ने एक गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान महिंद्रा बोलेरो वाहन से 06 गोवंश को छुड़ाया गया। बोलेरो वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर जेके11जी-3514 था। यह वाहन खौर से राजौरी की ओर आ रहा था। जब यह नाका गुलाबा चौपर, चौकी चौरा पहुंचा तो वाहन का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

06 गोवंश को छुड़ाया गया और वाहन जब्त किया गया है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन अखनूर में संबंधित कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर